शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए अनेक क्षेत्रों में कार्य किए जाते हैं, इनमें विद्यालय बातावरण के क्षेत्र में किए गए कार्य शैक्षिक दक्षता बढ़ाने की दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं। विद्यार्थियों की शैक्षिक दक्षता बढ़ने के कारण उनके आत्मविश्वास में वृद्धि संभव होती है। प्रस्तुत अध्ययन में माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के आत्मविश्वास पर विद्यालयी वातावरण के प्रभाव का अध्ययन किया गया हैं।
चौधरीरेणु, & केडियासंजय कुमार. (2025). माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के आत्मविश्वास पर विद्यालयी वातावरण के प्रभाव का अध्ययन. International Journal of Academic Excellence and Research, 01(02), 40–45. https://doi.org/10.62823/mgm/ijaer/01.02.74